eLabharthi बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका उपयोग वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना जैसे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की स्थिति देखने के लिए कर सकते हैं।
eLabharthi Payment Status
स्टेप 1. eLabharthi Payment Status चेक करने के लिए eLabharthi के https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/ वेब पेज पर विजिट करें, और Payment Report ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Check Beneficiary/Payment Status ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2. इसके बाद Financial Year चयन करें, इसके बाद Beneficiary ID, Aadhaar Numbar या Account Numbar इनमें से कोई एक विकल्प का चयन करें, इसके बाद आपने जिस विकल्प का चयन किया है उस दस्तावेज का नंबर दर्ज करें और Search ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब स्क्रीन पर लाभार्थी की भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, आप Print PDF पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
eLabharthi Beneficiary List With Status
स्टेप 1. eLabharthi Payment Status चेक करने के लिए eLabharthi के https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/ वेब पेज पर विजिट करें, और Payment Report ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Beneficiary Status List ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2. यहां पर District, Block, Panchayat, Scheme Name, चयन करें और Search ऑप्शन पर क्लिक करें।

Elabharthi Aadhaar Seeding Status Check
स्टेप 1. eLabharthi Payment Status चेक करने के लिए eLabharthi के https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/ वेब पेज पर विजिट करें, और Payment Report ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Beneficiary Aadhaar Seeding Search ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2. Search By में लाभार्थी संख्या या आधार संख्या इन दोनों में से किसी एक का चयन करें, इसके बाद आपने Search By जिस भी ऑप्शन का चुनाव किया है उसका नंबर दर्ज करें, इसके बाद View पर क्लिक करें।

eLabharthi KYC
यदि आपका पेंशन आना बंद हो गया है, या आप पेंशन को दूसरे बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपनी KYC करवानी होगी, आप अपने आसपास के नजदीकी CSC केंद्र में जाकर KYC करवा सकते हैं।